राम जी के भजन | Ram Bhajan | Shree Ram Bhajan
-
राम का नाम लेते-लेते, मेरी उमरिया बीती जाए,
- हे प्रभु! आप कब मिलेंगे, अब तो दर्शन दीजिए।
-
हर सुबह हर शाम पुकारूं, तेरी राहों में मैं निहारूं।
-
मन में आस जगी है प्यारे, कब आओगे मुरारी?
-
भक्ति में जीवन बिता दिया, अब तो दर्शन दीजिए।
-
राम का नाम लेते-लेते, मेरी उमरिया बीती जाए…
-
मंदिर-मंदिर दीप जलाए, हर गली हर द्वार बुलाए।
-
भजन गाकर, ध्यान लगाकर, तेरी महिमा गाए।
-
अब तो आओ हे कृपालु, मुझको दर्शन दीजिए।
-
राम का नाम लेते-लेते, मेरी उमरिया बीती जाए…
-
तेरी लीला अपरंपार, संत-जन भी कहें बार-बार।
-
जो भी तेरा नाम पुकारे, उसका हो उद्धार।
-
मैं भी तेरा दास प्रभु, अब तो कृपा दीजिए।
-
राम का नाम लेते-लेते, मेरी उमरिया बीती जाए,
-
हे प्रभु! आप कब मिलेंगे, अब तो दर्शन दीजिए।
छल कपट सब छोड़ दे बंदे
-
छल कपट सब छोड़ दे बंदे, सब माया यही रह जाएगी,
-
राम का नाम ले रे बंदे, वही साथ में जाएगा।
-
धन-दौलत, मान-सम्मान, सब मिट्टी में मिल जाएगा।
-
जो राम सुमिरन करता जाए, उसका बेड़ा पार होगा।
-
छल कपट सब छोड़ दे बंदे, सब माया यही रह जाएगी,
-
राम का नाम ले रे बंदे, वही साथ में जाएगा।
-
झूठ, अहंकार, लोभ के चक्कर, कुछ भी तेरा साथ न देगा।
-
सच्ची भक्ति, प्रेम से जिसने, राम को पाया, वो ही जीता।
-
छल कपट सब छोड़ दे बंदे, सब माया यही रह जाएगी,
-
राम का नाम ले रे बंदे, वही साथ में जाएगा।
-
राम नाम की जोत जला ले, मन को निर्मल बना ले।
-
जीवन तेरा सफल हो जाएगा, सत्संग का रंग जमा ले।
-
छल कपट सब छोड़ दे बंदे, सब माया यही रह जाएगी,
-
राम का नाम ले रे बंदे, वही साथ में जाएगा।
जग में सुंदर है एक नाम – जय श्री राम
-
जग में सुंदर है एक नाम, जय श्री राम, जय श्री राम,
-
संत गाते, भक्त गाते, जय श्री राम, जय श्री राम।
-
राम सुमिरन जो भी करता, जीवन उसका सफल होता,
-
संकट हरते, कष्ट मिटाते, प्रभु हैं सबके रक्षक सच्चे।
-
राम बिना कोई अपना नहीं, हर जन कहे, जय श्री राम!
-
जग में सुंदर है एक नाम, जय श्री राम, जय श्री राम…
-
अयोध्या में जन्म लिया था, रावण का अभिमान मिटाया था,
-
धर्म की रक्षा करने को, धरती पर अवतार लिया था।
-
सत्य के पथ पर जो भी चले, मुक्ति पाए, जय श्री राम!
-
जग में सुंदर है एक नाम, जय श्री राम, जय श्री राम…
-
माँ सीता के संग विराजे, लक्ष्मण संग चरण पखारे,
-
हनुमत लला गुण गाते, राम दरबार में मंगल गूँजे।
-
हर घर में गुणगान होगा, राम नाम का जयकार होगा!
-
जग में सुंदर है एक नाम, जय श्री राम, जय श्री राम,
-
संत गाते, भक्त गाते, जय श्री राम, जय श्री राम!
मेरो मन राम ही राम रटे रे
-
मेरो मन राम ही राम रटे रे, राम ही राम रटे रे।
-
हर घड़ी हर साँस में मेरे, राम ही नाम बसे रे।
-
राम बिना जग सूना लागे, मनवा हरदम रोवे रे।
-
जब से पाया चरण तुम्हारा, सुख का सागर खोले रे।
-
मेरो मन राम ही राम रटे रे…
-
मोरी नैया पार करो प्रभु, भवसागर में लहर उठे।
-
तेरा आसरा है बस मेरे, अब तो मेरी सुधि ले।
-
मेरो मन राम ही राम रटे रे…
-
अयोध्या के राजा हो तुम, जन-जन के तुम सहारे।
-
तेरे दर पे शीश झुकाऊँ, तू ही है भाग्य विधाता रे।
-
मेरो मन राम ही राम रटे रे, राम ही राम रटे रे।
-
हर घड़ी हर साँस में मेरे, राम ही नाम बसे रे।
For audio bhajan: click here or click here
Our other websites
Keywords
#rambhajan #bhajan #shreeram #ramayan #songs #shrirambhakt #ramayana #ramanandsagar #rambhakt #devotional #shriram #sitaram #yogibhajan #ramayanam #rambhaktahanuman #ramratan #ramvanvaas #siyakeram #ramayanagiveaway #ramsita #shriramji #shriramchandra #hindibhajan #seetaram #ramanandsagarramayana #siyavar #devotionalsongs #bhaktibhajan #ram # #shriram #sitaram #yogibhajan #ramayanam #rambhaktahanuman #ramratan #ramvanvaas #siyakeram #ramayanagiveaway #ramsita #shriramji #shriramchandra #hindibhajan #seetaram#ramanandsagarramayana #siyavar#devotionalsongs #bhaktibhajan #ram
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें