राम जी के भजन | Ram Bhajan | Shree Ram Bhajan

चित्र
राम जी के भजन राम का नाम लेते-लेते मेरी उमरिया बीती जाए राम का नाम लेते-लेते, मेरी उमरिया बीती जाए, हे प्रभु! आप कब मिलेंगे, अब तो दर्शन दीजिए। हर सुबह हर शाम पुकारूं, तेरी राहों में मैं निहारूं। मन में आस जगी है प्यारे, कब आओगे मुरारी? भक्ति में जीवन बिता दिया, अब तो दर्शन दीजिए। राम का नाम लेते-लेते, मेरी उमरिया बीती जाए… मंदिर-मंदिर दीप जलाए, हर गली हर द्वार बुलाए। भजन गाकर, ध्यान लगाकर, तेरी महिमा गाए। अब तो आओ हे कृपालु, मुझको दर्शन दीजिए। राम का नाम लेते-लेते, मेरी उमरिया बीती जाए… तेरी लीला अपरंपार, संत-जन भी कहें बार-बार। जो भी तेरा नाम पुकारे, उसका हो उद्धार। मैं भी तेरा दास प्रभु, अब तो कृपा दीजिए। राम का नाम लेते-लेते, मेरी उमरि...

श्री शिव जी आरती | Shiv Aarti in Hindi

श्री शिव जी की आरती


  • ॐ जय शिव ओंकारा, भोले हर शिव ओंकारा।
  • ब्रह्मा विष्णु सदा शिव अर्द्धांगी धारा॥
  • एकानन चतुरानन पंचानन राजे।
  • हंसानन गरुड़ासन वृषवाहन सांजे॥
  • दो भुज चार चतुर्भुज दस भुज अति सोहे।
  • तीनों रूप निरखता त्रिभुवन जन मोहे॥
  • अक्षमाला बनमाला मुण्डमाला धारी।
  • चंदन मृगमद सोहै भोले शशिधारी॥
  • श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे।
  • सनकादिक ब्रह्मादिक भूतादिक संगे॥
  • कर के मध्य कमंडल चक्र त्रिशूल धर्ता।
  • जगकर्ता जगभर्ता जगपालन करता॥
  • ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका।
  • प्रणवाक्षर के मध्ये ये तीनों एका॥
  • काशी में विश्वनाथ विराजत नन्दी ब्रह्मचारी।
  • नित उठि दर्शन पावत रुचि रुचि भोग लगावत महिमा अति भारी॥
  • लक्ष्मी व सावित्री, पार्वती संगा।
  • पार्वती अर्धांगनी, शिवलहरी गंगा॥
  • पर्वत सौहे पार्वती, शंकर कैलासा।
  • भांग धतूर का भोजन, भस्मी में वासा॥
  • जटा में गंगा बहत है, गल मुंडल माला।
  • शेष नाग लिपटावत, ओढ़त मृगछाला॥
  • त्रिगुण शिवजी की आरती जो कोई नर गावे।
  • कहत शिवानन्द स्वामी मनवांछित फल पावे॥
  • ॐ जय शिव ओंकारा, भोले हर शिव ओंकारा।
  • ब्रह्मा विष्णु सदा शिव अर्द्धांगी धारा॥
  • ॐ हर हर हर महादेव….

Our other websites

https://www.sacademy.co.in

https://blog.sacademy.co.in

https://vacancy.sacademy.co.in

http://food.sacademy.co.in


Our YouTube channels

Sacademy

Atharavpur

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनसा महादेव व्रत कथा | Mansha Mahadev Vrat Katha in Hindi

बुधवार की आरती | Budhwar Aarti in hindi | बुधदेवजी की आरती | Budhdev Arti in hindi