राम जी के भजन | Ram Bhajan | Shree Ram Bhajan

चित्र
राम जी के भजन राम का नाम लेते-लेते मेरी उमरिया बीती जाए राम का नाम लेते-लेते, मेरी उमरिया बीती जाए, हे प्रभु! आप कब मिलेंगे, अब तो दर्शन दीजिए। हर सुबह हर शाम पुकारूं, तेरी राहों में मैं निहारूं। मन में आस जगी है प्यारे, कब आओगे मुरारी? भक्ति में जीवन बिता दिया, अब तो दर्शन दीजिए। राम का नाम लेते-लेते, मेरी उमरिया बीती जाए… मंदिर-मंदिर दीप जलाए, हर गली हर द्वार बुलाए। भजन गाकर, ध्यान लगाकर, तेरी महिमा गाए। अब तो आओ हे कृपालु, मुझको दर्शन दीजिए। राम का नाम लेते-लेते, मेरी उमरिया बीती जाए… तेरी लीला अपरंपार, संत-जन भी कहें बार-बार। जो भी तेरा नाम पुकारे, उसका हो उद्धार। मैं भी तेरा दास प्रभु, अब तो कृपा दीजिए। राम का नाम लेते-लेते, मेरी उमरि...

श्री सूर्य देव की आरती | Surya Dev ki Aarti in Hindi

श्री सूर्य देव की आरती


  • ॐ जय सूर्य भगवान, जय हो दिनकर भगवान।
  • जगत् के नेत्र स्वरूपा, तुम हो त्रिगुण स्वरूपा।
  • धरत सब ही तव ध्यान, ॐ जय सूर्य भगवान॥
  • ॐ जय सूर्य भगवान ...
  • सारथी अरुण हैं प्रभु तुम, श्वेत कमलधारी।
  • तुम चार भुजाधारी॥
  • अश्व हैं सात तुम्हारे, कोटि किरण पसारे।
  • तुम हो देव महान॥
  • ॐ जय सूर्य भगवान ...
  • ऊषाकाल में जब तुम, उदयाचल आते।
  • सब तब दर्शन पाते॥
  • फैलाते उजियारा, जागता तब जग सारा।
  • करे सब तब गुणगान॥
  • ॐ जय सूर्य भगवान ...
  • संध्या में भुवनेश्वर अस्ताचल जाते।
  • गोधन तब घर आते॥
  • गोधूलि बेला में, हर घर हर आंगन में।
  • हो तव महिमा गान॥
  • ॐ जय सूर्य भगवान ...
  • देव-दनुज नर-नारी, ऋषि-मुनिवर भजते।
  • आदित्य हृदय जपते॥
  • स्तोत्र ये मंगलकारी, इसकी है रचना न्यारी।
  • दे नव जीवनदान॥
  • ॐ जय सूर्य भगवान ...
  • तुम हो त्रिकाल रचयिता, तुम जग के आधार।
  • महिमा तब अपरम्पार॥
  • प्राणों का सिंचन करके भक्तों को अपने देते।
  • बल, बुद्धि और ज्ञान॥
  • ॐ जय सूर्य भगवान ...
  • भूचर जलचर खेचर, सबके हों प्राण तुम्हीं।
  • सब जीवों के प्राण तुम्हीं॥
  • वेद-पुराण बखाने, धर्म सभी तुम्हें माने।
  • तुम ही सर्वशक्तिमान॥
  • ॐ जय सूर्य भगवान ...
  • पूजन करतीं दिशाएं, पूजे दश दिक्पाल।
  • तुम भुवनों के प्रतिपाल॥
  • ऋतुएं तुम्हारी दासी, तुम शाश्वत अविनाशी।
  • शुभकारी अंशुमान॥
  • ॐ जय सूर्य भगवान ...

Our other websites

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनसा महादेव व्रत कथा | Mansha Mahadev Vrat Katha in Hindi

श्री शिव जी आरती | Shiv Aarti in Hindi

बुधवार की आरती | Budhwar Aarti in hindi | बुधदेवजी की आरती | Budhdev Arti in hindi