राम जी के भजन | Ram Bhajan | Shree Ram Bhajan

चित्र
राम जी के भजन राम का नाम लेते-लेते मेरी उमरिया बीती जाए राम का नाम लेते-लेते, मेरी उमरिया बीती जाए, हे प्रभु! आप कब मिलेंगे, अब तो दर्शन दीजिए। हर सुबह हर शाम पुकारूं, तेरी राहों में मैं निहारूं। मन में आस जगी है प्यारे, कब आओगे मुरारी? भक्ति में जीवन बिता दिया, अब तो दर्शन दीजिए। राम का नाम लेते-लेते, मेरी उमरिया बीती जाए… मंदिर-मंदिर दीप जलाए, हर गली हर द्वार बुलाए। भजन गाकर, ध्यान लगाकर, तेरी महिमा गाए। अब तो आओ हे कृपालु, मुझको दर्शन दीजिए। राम का नाम लेते-लेते, मेरी उमरिया बीती जाए… तेरी लीला अपरंपार, संत-जन भी कहें बार-बार। जो भी तेरा नाम पुकारे, उसका हो उद्धार। मैं भी तेरा दास प्रभु, अब तो कृपा दीजिए। राम का नाम लेते-लेते, मेरी उमरि...

श्री विष्णु जी की आरती | Vishnu Ji Ki Aarti in Hindi | ओम जय जगदीश हरे आरती | Om Jai Jagdish Hare Aarti

श्री विष्णु जी की आरती




  • ॐ जय जगदीश हरे।
  • स्वामी जय जगदीश हरे॥
  • भक्त जनों के संकट।
  • क्षण में दूर करे॥
  • ॐ जय जगदीश हरे ...
  • जो ध्यावे फल पावे।
  • दुःख बिनसे मन का॥
  • सुख सम्पति घर आवे।
  • कष्ट मिटे तन का॥
  • ॐ जय जगदीश हरे ...
  • मात पिता तुम मेरे।
  • शरण गहूं किसकी॥
  • तुम बिन और न दूजा।
  • आस करूं मैं जिसकी॥
  • ॐ जय जगदीश हरे ...
  • तुम पूरण परमात्मा।
  • तुम अन्तर्यामी॥
  • पारब्रह्म परमेश्वर।
  • तुम सब के स्वामी॥
  • ॐ जय जगदीश हरे ...
  • तुम करुणा के सागर।
  • तुम पालनकर्ता॥
  • मैं मूरख फलकामी।
  • कृपा करो भर्ता॥
  • ॐ जय जगदीश हरे ...
  • तुम हो एक अगोचर।
  • सबके प्राणपति॥
  • किस विधि मिलूं दयामय।
  • तुमको मैं कुमति॥
  • ॐ जय जगदीश हरे ...
  • दीन-बन्धु दुःख-हर्ता।
  • तुम रक्षक मेरे।
  • अपने हाथ उठाओ।
  • द्वार पड़ा तेरे॥
  • ॐ जय जगदीश हरे..
  • विषय-विकार मिटाओ।
  • पाप हरो देवा॥
  • श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ।
  • सन्तन की सेवा॥
  • ॐ जय जगदीश हरे।
  • स्वामी जय जगदीश हरे॥
  • भक्त जनों के संकट।
  • क्षण में दूर करे॥

Our other websites

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनसा महादेव व्रत कथा | Mansha Mahadev Vrat Katha in Hindi

श्री शिव जी आरती | Shiv Aarti in Hindi

बुधवार की आरती | Budhwar Aarti in hindi | बुधदेवजी की आरती | Budhdev Arti in hindi